Science, asked by shubhamsom5050, 1 month ago

पृथ्वी अपनी धुरी पर पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है क्या सुकृति घूमने की प्रवृत्ति का अनुसरण कर करता है मालूम कीजिए​

Answers

Answered by indus20
0

Answer:

धरती पश्चिम से पूर्व की दिशा में घूमती है इसलिए जब अंतरिक्ष में भेजने के लिए रॉकेट को पूर्व की ओर भेजते हैं तब उसके वेग में धरती के घूमने का वेग भी शामिल हो जाता है. इससे ऊर्जा की बचत होती है और वह आसानी से पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति को पार कर लेता है.

Answered by kpopfanboy
2

Answer:

**✿❀ HELLO ❀✿**

YOUR ANSWER =>

पृथ्वी अपनी धुरी पर पश्चिम से पूर्व दिशा में घूमती है. धरती न केवल पश्चिम से पूर्व की दिशा में घूमती है साथ ही यदि हम उत्तरी ध्रुव के ऊपर से देखें तो वह सूर्य की परिक्रमा वामावर्त यानी एंटीक्लॉकवाइज़ करती है. यानी सूर्य के अपनी धुरी पर घूमने की दिशा में वे घूमने हैं.

Similar questions