Hindi, asked by zerozero, 1 year ago

पृथ्वी एक अनमोल गृह निबंध

Answers

Answered by mchatterjee
16
धरती न होता तो फिर कैसे होते हम मानव।पृथ्वी, हमारी मां हैं हमारी जननी है जिसने हमें जन्म दिया है। उसका ही रूप है वृक्ष, मिट्टी, नदी और पहाड़ियां। जिनको हम सब नष्ट कर रहे हैं ।


हमारी पृथ्वी एक बार खुशी से भरी हुई थी।नदियों, झीलों, समुद्र और कुओं इन सभी जगह में कई प्राणियों का ध्यान रखा जाता है।कोई भी इसके लायक नहीं समझता है। सब उपभोग करते हैं पर ख्याल नहीं रखते हैं।

लोग काम करते हैं केवल अपने भोजन के लिए और पैसा पाने के लिए।जंगलों में, हम मधुर पक्षियों का झुंड देखते हैं। पेड़ों को अब एक-एक करके काट दिया जाता है।लेकिन पृथ्वी पर लोग कोई भी रोपण नहीं कर रहे हैं।


हमें इसे गंदगी के साथ भरना बंद करना होगा।हम इसे किसी अन्य को नष्ट करते हुए नहीं देख ते रहना चाहिए। पृथ्वी को बचाना हैं क्योंकि यह ही हमारा अनमोल गृह है।
Similar questions