पृथ्वी के अंदर पिघला हुआ मैग्मा किस प्रकार घूमता है
Answers
मैग्मा पृथ्वी के अंदर चट्टानों का तरल रूप होता है। यह एक प्रकार की तरल चट्टानें होती हैं, जो पृथ्वी की सतह के नीचे बनती रहती हैं। जब यह मैग्मा बाहर निकलता है तो यही मैग्मा लावा कहलाता है।
मैग्मा के घूमने की प्रक्रिया...
पृथ्वी की सतह के नीचे मैग्मा का भंडार होता है। मैग्मा यानी इन तरल चट्टानों का घनत्व अपने आसपास की ठोस चट्टानों से कम होता है। मैग्मा की यह तरलता तापमान, जल और सिलिका की मात्रा पर निर्भर करती है। जिस मैग्मा चट्टान में सिलिका की मात्रा जितनी ज्यादा होगी वो उतनी ही अधिक तरल होगी। मैग्मा का ये गुण उसे दूसरी चट्टानों से हल्का बनाता है, इस कारण यह मैग्मा हल्का होता है और भारी भारी भारी चट्टानों के दबाव के कारण ऊपर की ओर उठता रहता है और ऊपर की ओर गति करता है अर्थात ऊपर की ओर घूमता रहता है। अंत में घूमते हुए ज्वालामुखी विस्फोट के माध्यम से द्वारा पृथ्वी की सतह पर पहुंचने का मार्ग बना लेता है और वहां पर आकर लावा बन जाता है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼