पृथ्वी के अंदर पिघला हुआ magma किस प्रकार घूमता है
Answers
Answer:
मैग्मा चट्टानों का पिघला हुआ रूप है जिसकी रचना ठोस, आधी पिघली अथवा पूरी तरह पिघली चट्टानों के द्वारा होती है और जो पृथ्वी के सतह के नीचे निर्मित होता है। मैग्मा के बाहर निकलने वाले रूप को लावा कहते हैं।
मैग्मा के शीतलन द्वारा आग्नेय चट्टानों का निर्माण होता है। जब मैग्मा ज़मीनी सतह के ऊपर आकर लावा के रूप में ठंडा होकर जमता है तो बहिर्भेदी और जब सतह के नीचे ही जम जाता है तो अंतर्भेदी आग्नेय चट्टानों का निर्माण होता है।
सामान्यतः ज्वालामुखी विस्फोट में मैग्मा का लावा के रूप में निकलना एक प्रमुख भूवैज्ञानिक क्रिया के रूप में चिह्नित किया जाता है।
पृथ्वी के अंदर मैग्मा तरल चट्टानों के रूप में होता है, जो नीचे से ऊपर की ओर घूमता है। मैग्मा तरल चट्टाने होती हैं जो जल, सिलिका आदि जैसे पदार्थों तथा अन्य कई पदार्थों से मिलकर बनी होती हैं। इन चट्टानों में जल और सिलिका की अधिक मात्रा के कारण यह चट्टान एक तरल रूप ले लेती हैं और अन्य पृथ्वी की सतह के नीचे की अन्य ठोस चट्टानों से हल्की होती हैं।
इस कारण ठोस चट्टानों द्वारा इन मैग्मा तरल चट्टानों पर दबाव पड़ता रहता है और यह मैंग्मा ऊपर की ओर घूमती हुई गति करती रहती हैं। धीरे-धीरे यह चट्टानें घूमती हुई ऊपर आ जाती हैं और जब ज्वालामुखी विस्फोट होता है तो यही मैग्मा चट्टानें लावा के रूप में पृथ्वी की सतह पर आ जाती हैं।