Geography, asked by yadavajit998, 2 months ago

पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है

(a) चन्द्रमा

(c) गलिलीन

11 (b) यूरोपा

B. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। (Fill in the blanks)

(a)

.एवं.

(b) पृथ्वी के घूर्णन की दिशा है.

(c) सूर्य के सबसे निकट

(d) पृथ्वी सौर मण्डल का

को जुड़वा ग्रह कहते हैं।

ग्रह स्थित है।

. सबसे बड़ा ग्रह है।

(e) अंतरिक्ष से पृथ्वी ..रंग की दिखायी देती है।

3 सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा है।

(9) . एक मात्र क्षुद्र ग्रह है, जिसे नंगी आँखों से देखा जा सकता है। (h) • ग्रह को भोर का तारा (Morming star) कहते हैं।

. सौर परिवार का सबसे चमकीला ग्रह है।

G . सौर मण्डल का सबसे बड़ा उपग्रह है।

C. सही कथन के आगे 'T' एवं गलत कथन के आगे लिखिए।

(a) पृथ्वी का आकार चपटे उपगोल (Oblate spheroid) की तरह है। (b) अरुण ग्रह के घूर्णन की दिशा अघड़ित (Anti clock wise) है।

(c) भूमध्यरेखा पर ध्रुव तारे की कोणिक ऊँचाई 90° है। (d) ग्रह का अर्थ है घूमने वाला (Wanderer)।

(e) बुध ग्रह 365 दिनों में सूर्य की परिक्रमा पूरी करता है। (1) तारों का निर्माण उष्ण एवं ज्वलनशील गैसों से हुआ है।

(g) यूरोपा वृहस्पति का सबसे बड़ा उपग्रह है। (h) मंगल 687 दिनों में सूर्य की परिक्रमा पूरी करता है।

(i) चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर करता है।

(1) सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर 8 मिनट 16.6 सेकेण्ड में पहुँचता है।

D. स्तम्भ A एवं स्तम्भ B को सुमेलित कीजिए

A

(a) बुध

(b) प्राक्सिमा सेंचुरी

(c) शुक्र

(d) गैनोमिड

(e) पृथ्वी

1] (d) फोबोस

[]

[1 अंक]

[1 अंक]

[]

[1 अंक]

B

(a) सूर्य के बाद पृथ्वी का निकटतम तारा

(b) सूर्य से सबसे निकट स्थित ग्रह (c) वृहस्पति का सबसे बड़ा उपग्रह

(d) जलीय ग्रह

(e) संध्या तारा​

Answers

Answered by dasr06525
0

Answer:

a) चंद्रमा

Explanation:

please mark me as Brilliant.

Similar questions