Geography, asked by deeneshguppta, 5 months ago

पृथ्वी के ग्राम तथा ठंडा होने की प्रक्रिया क्या है​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

उनका शोध कहता है कि सागरों के ठंडे-गर्म होने का एक चक्र होता है जो आमतौर पर 30-30 वर्षों का चक्र होता है. फिर 80 और 90 के दशक में प्रशांत महासागर की सतह का तापमान औसत से अधिक था और इस समयावधि में धरती का तापमान भी बढ़ा हुआ था. मगर पिछले कुछ वर्षों में प्रशांत का तापमान कम हुआ है और अब तो वो ठंडा भी हो रहा है.

Answered by princekuma8340325337
0

Answer:

प्रत्येक वर्ष पृथ्वी सूर्य के चारों एक पूरी परिक्रमा करता है। यह अपने परिक्रमा मार्ग पर 23.50 के कोण पर लम्बवत झुकी हुई है। वर्ष के आधे समय जब गर्मी होती है उत्तरी भाग सूर्य की तरफ झुका होता है। दूसरे आधे समय जब ठंड होती है, तो पृथ्वी सूर्य से दूर होती है। यदि झुकाव नहीं होता तो हमें मौसम का अनुभव नहीं होता। पृथ्वी के झुकाव में परिवर्तन मौसम की तीव्रता को प्रभावित कर सकता है- अधिक झुकाव का अर्थ है अधिक गर्मी और कम ठंड; कम झुकाव का अर्थ है कम गर्मी और अधिक ठंड।

Similar questions