Geography, asked by binodshaw397, 3 days ago

पृथ्वी के काल्पनिक अक्ष का कक्षीय झुकाव के साथ झुकाव दिखाने के लिए एक रेखाचित्र खींचिएपृथ्वी के काल्पनिक अक्षय के कच्चे झुकाव के साथ झुका दिखाने के लिए एक रेखाचित्र खींचो ​

Answers

Answered by Jiya0071
0

Answer:

ऐसा इसलिए क्योंकि भूमध्य रेखा धरती की कक्षा (orbital plane) से 23.5 डिग्री झुकी हुई है. इसका परिणाम यह है कि धरती की धूरी अपनी कक्षा से लम्बवत्त (perpendicular) नहीं है. धरती जैसे-जैसे अपनी कक्षा में घूमती है सूर्य के साथ इसकी धूरी का झुकाव बदलता रहता है.

Answered by мααɴѕí
2

Answer:

अक्षीय झुकाव खगोलशास्त्र में किसी कक्षा (ऑरबिट) में परिक्रमा करती खगोलीय वस्तु के घूर्णन अक्ष (एक्सिस) और उसकी कक्षा पर खड़े किसी काल्पनिक लम्ब (परपॅन्डीक्यूलर) के बीच बने कोण (ऐंगल) को कहते हैं।

पृथ्वी का अक्षीय झुकाव २३.४४° है

अगर किसी पृथ्वी जैसी गोल वस्तु की दोनों मुख हिलावाटों को देखा जाए - अपने अक्ष पर घूर्णन (रोटेशन) और सूरज के इर्द-गिर्द परिक्रमा - तो अक्षीय झुकाव होने से उसके ध्रुव कक्षा (ऑरबिट) के मार्ग के ठीक ऊपर या नीचे नहीं होते।

Similar questions