Social Sciences, asked by sampatsinghparihar, 2 months ago

पृथ्वी का कौन सा आवरण खुली आंखों से नहीं देख सकते हैं​

Answers

Answered by djhardas82
2

Explanation:

बस कुछ घंटे बाकी है, जब धरती के बगल से एक आफत गुजरेगी. वैसे तो ये आफत धरती से लाखों किलोमीटर दूर से निकल रही है. लेकिन अंतरिक्ष में ये दूरी बहुत ज्यादा नहीं मानी जाती. वह भी तब जब सामने से आ रही आफत की स्पीड किसी रॉकेट से तीन गुनी ज्यादा हो. इस गति से अगर यह धरती या किसी भी ग्रह से टकराया तो बड़ी बर्बादी ला सकता है.

Answered by vaishnavisinghscpl45
0

स्वच्छ आसमान और गर्मी का मौसम हो तो रात में छत पर टहलते हर किसी की निगाहें क्षितिज में टिमटिमाते तारों पर जमने लगती है। जब हम निहारते हैं तो हमारी जिज्ञासा तारों के बीच ग्रहों को देखने की होती है किंतु क्या हम ग्रहों को बिना टेलिस्कोप के भी देख सकते हैं? तारामंडल प्रभारी अशोक शर्मा बताते हैं कि इन दिनों जून माह में ग्रहों की स्थिति देखते हैं तो हमें रात्रि सात-आठ बजे पश्चिम दिशा में 45 डिग्री के कोण पर क्षितिज में दो ग्रह गुरु एवं शुक्र एक साथ दिखाई देंगे। इन्हें एक घंटे के लगभग देखा जा सकता है। पूर्व में इसी समय शनि के दर्शन भी किए जा सकते हैं। शनि को हम सारी रात पूर्व से पश्चिम की ओर आते हुए देख सकते हैं।

Similar questions