पृथ्वी किस दिशा में घूमती है
please ans my question
Answers
rotation west to east
revolution south to north
Answer:
धरती न केवल पश्चिम से पूर्व की दिशा में घूमती है साथ ही यदि हम उत्तरी ध्रुव के ऊपर से देखें तो वह सूर्य की परिक्रमा वामावर्त यानी एंटीक्लॉकवाइज़ करती है. उसे यह दिशा सौरमंडल की रचना के समय से ही मिल गई थी. शुरू में गैसीय बादलों की दशा और दिशा के कारण ऐसा हुआ होगा. हमारे सौर मंडल में शुक्र और यूरेनस पश्चगतिक हैं उन्हें छोड़कर सभी ग्रह इसी दिशा में घूम रहे हैं. यानी सूर्य के अपनी धुरी पर घूमने की दिशा में वे घूमने हैं. वस्तुतः जिसे आप पूर्व या पश्चिम कहते हैं वह हमारी परिभाषाएं हैं. हम उत्तरी ध्रुव के ऊपर से देखें तो पूर्व पश्चिम हैं, पर यदि हम दक्षिणी ध्रुव से देखें तो वह भी उलट जाएगा. महत्वपूर्ण है धरती की गति. इसमें भी बदलाव आ रहा है. लाखों साल पहले धरती का दिन आज के मुकाबले काफी छोटा था. धरती पश्चिम से पूर्व की दिशा में घूमती है इसलिए जब अंतरिक्ष में भेजने के लिए रॉकेट को पूर्व की ओर भेजते हैं तब उसके वेग में धरती के घूमने का वेग भी शामिल हो जाता है. इससे ऊर्जा की बचत होती है और वह आसानी से पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति को पार कर लेता है.