Geography, asked by sb2947280, 2 months ago

पृथ्वी की सतह पर सूर्य ताप में भिन्नता को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं सक्षिप्त वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by baranishanmu
35

Explanation:

पृथ्वी भी अन्य वस्तुओं की भांति ताप ऊर्जा विकिरित करती रहती है इसे पार्थिव विकिरण कहते हैं। पृथ्वी की सतह का औसत वार्षिक तापमान हमेशा स्थिर रहता है। इसका प्रमुख कारण सूर्यातप और पार्थिव विकिरण के बीच संतुलन का होना है।

Answered by Anonymous
0

Answer:

सूर्यताप में होने वाले कारक

1.अक्षांशीय वितरण

2.समुद्र तल से ऊंचाई

3.समुद्र तट से दूरी

4.समुद्री धाराएं

5.प्रचलित पवनें

6.धरातल की प्रकृति

7.भूमि का ढाल

8.वर्षा एवं बादल

Explanation:

सूर्यातप क्या है इसे प्रभावित करने वाले चार प्रमुख कारकों का वर्णन कीजिए?

इसे सुनेंरोकेंसूर्यताप को प्रभावित करने वाले कारक निम्नलिखित हैं_ सूर्य से स्वीकृत समस्त सूर्य ताप का 35% भाग विकिरण और परावर्तन द्वारा सूर्य में पुनः विलीन हो जाता है। 14% भाग वायु मंडल द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है केवल 51% भाग पृथ्वी को प्राप्त होता है। इस प्रकार वायुमंडल सूर्यताप वितरण को प्रभावित करता है। 2

पृथ्वी की सतह पर सूर्य ताप में भिन्नता को प्रभावित करने वाले कारक कौन कौन से हैं संक्षेप में वर्णन कीजिए?

इसे सुनेंरोकेंपृथ्वी की सतह पर पहुँचने वाली सूर्याताप की मात्रा सूर्य से विकिरित ताप की मात्रा से बहुत ही कम होती है, क्योंकि पृथ्वी सूर्य से बहुत छोटी है और यह सूर्य से बहुत दूर है। इसके अतिरिक्त वायुमंडल में उपस्थित जलवाष्प, धूलकण, ओज़ोन तथा अन्य गैसे सूर्यातप की कुछ मात्रा को सोख लेती हैं।

ऊष्मा संतुलन क्या है पृथ्वी की सतह पर सौर ऊर्जा की प्राप्ति तथा हानि का चार्ट की सहायता से वर्णन कीजिए?

इसे सुनेंरोकेंसंपर्क में आने वाली वायु धीरे-धीरे गर्म होती है। पृथ्वी के संपर्क में आई वायु गर्म होकर धाराओं के अवशोषित कर लिया जाता है। इस प्रकार वायुमंडल रूप में लंबवत् उठती है और वायुमंडल में ताप का संचरण पार्थिव विकिरण द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से गर्म होता है न कि करती है। वायुमंडल के लम्बवत् तापन की यह प्रक्रिया सीधे सूर्यातप से।

क्या आतपन उल्लेख है चार कारक हैं जो प्रभाव आतपन?

इसे सुनेंरोकेंआतपन को प्रभावित करने वाले कारक आतपन सौर उच्चता, या सौर किरणों द्वारा क्षितिज पर बनाए हुए कोण, पर निर्भर करता है। भूअक्ष के झुकाव के कारण ज्यों ज्यों कोई गोलार्ध सूर्य के सम्मुख होता जाता है, त्यों त्यों किसी स्थान पर सौर किरणों द्वारा क्षितिज पर बनाया गया यह कोण वर्ष भर, प्रत्येक क्षण बदलता रहता है।

वायुमंडल के ताप का प्रमुख स्रोत कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंवायुमंडलीय ताप का मूलस्रोत सूर्य है। वायु को सूर्य की अपेक्षा पृथ्वी के संस्पर्श से अधिक ऊष्मा मिलती है, क्योंकि उसपर धूलिकणों का प्रभाव पड़ता है। ये धूलिकण, जो ऊष्मा के कुचालक होते हैं, भूपृष्ठ पर एवं उसके निकट अधिक होते हैं और वायुमंडल में ऊँचाई के अनुसार कम होते जाते हैं।

तापमान को प्रभावित करने वाले कारक कौन कौन से हैं?

तापमान को प्रभावित करने वाले कारक – Factors affecting Temperature

ऊँचाई (Altitude)

जल और स्थल का वितरण (Distribution of land and water)

बहने वाले पवन (Prevailing winds)

पृथ्वी के ताप संतुलन से आप क्या समझते हैं?

इसे सुनेंरोकेंपृथ्वी एक निश्चित मात्रा में सूर्यातप (लघु तरंगें) प्राप्त करती है और स्थलीय विकिरण (दीर्घ तरंगों) के माध्यम से अंतरिक्ष में पुनः ऊष्मा छोड़ देती है। ऊष्मा के इस प्रवाह के माध्यम से पृथ्वी अपने तापमान को संतुलित रखती है। इसी प्रक्रिया को पृथ्वी का ऊष्मा बजट कहा जाता है

उष्मीय साम्यावस्था से आप क्या समझते हैं?

इसे सुनेंरोकेंदो भौतिक तंत्र ऊष्मीय संतुलन (thermal equilibrium) में कहें जाते हैं जब उन दोनो के बीच ऊष्मा के लिए पारगम्य मार्ग हो (यानि जिसके द्वारा ऊष्मीय ऊर्जा सहजता से आ-जा सके) लेकिन इसके बावजूद उनके बीच ऊष्मीय ऊर्जा का कोई औसत प्रवाह न हो।

Similar questions