पृथ्वी का तीन चौथाई भाग जल से ढका है तथापि पृथ्वी पर जल की कमी या तीन प्रमुख कारण देकर समझाइए
Answers
Answered by
20
¿ पृथ्वी का तीन चौथाई भाग जल से ढका है तथापि पृथ्वी पर जल की कमी है, ये तीन प्रमुख कारण देकर समझाइए।
➲ पृथ्वी का तीन-चौथाई भाग जल से ढका हुआ है तथापि पृथ्वी पर जल की कमी है, इसके तीन प्रमुख कारण इस प्रकार हैं...
- पृथ्वी पर उपस्थित कुल जल का लगभग 97% जल नमकीन समुद्री जल के रूप में महासागरों में है, जो कि पीने के योग्य नहीं है।
- पृथ्वी का केवल 3% जल ही पीने योग्य पानी है, लेकिन यह 3% पानी पृथ्वी के स्थल मंडल में बर्फ के ग्लेशियरों और नदीस तालाबों आदि के रूप में है। पृथ्वी पर जो जितना भी पीने योग्य पानी है, उसका समान वितरण वितरण नहीं है, कहीं पर ग्लेशियर के रूप में पानी है, तो कहीं पर विशाल रेगिस्तानी भूमि है, जहाँ पर पानी की बेहद कमी है।
- जनसंख्या का अनुपात भी पृथ्वी पर जल की कमी का एक कारण है। पृथ्वी पर 3% पीने योग्य जल पृथ्वी के निर्माण के समय से ही है, लेकिन पृथ्वी पर जो जनसंख्या पहले थी, उसमें हजारों गुना बढ़ोतरी हो गई है। इस कारण जनसंख्या बढ़ने के कारण जल की मांग बढ़ी है, लेकिन जल की उपलब्धता स्थिर है और आगे भी उतनी ही रहेगी। यह भी जल की कमी का एक प्रमुख कारण है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
1
Answer:
What you are going to hear
Similar questions