Social Sciences, asked by deviseema1037, 1 month ago

पृथ्वी का वह क्षेत्र जहां जीवन संभव है ​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
2

पृथ्वी का वह क्षेत्र जहां जीवन संभव है ​

जैव मंडल।

पृथ्वी का वह क्षेत्र जहां जीवन संभव है, वह जैवमंडल कहलाता है। यह एक ऐसी संकरी पट्टी है, जहां पर पृथ्वी के हर प्रकार का जीवन विद्यमान है। इस क्षेत्र में जीवन की संभावना इसलिए हुई क्योंकि इस क्षेत्र में जीवन के लिए आवश्यक तीनों तत्व पर्याप्त मात्रा में मिलते हैं। यह तीनों तत्व है भूमि यानी स्थलमंडल, वायु यानी वायुमंडल तथा जल यानी जलमंडल।

सरल शब्दों में कहें तो जैवमंडल ही वह संकरी पट्टी वाला क्षेत्र है, जहाँ पर पृथ्वी का मुख्यतः जीवन संभव है। यह क्षेत्र स्थलमंडल, वायुमंडल तथा जलमंडल तीन भागों में बटा हुआ है। इस भाग में वायुमंडल 10 किलोमीटर ऊपर तक विस्तृत है, जबकि समुद्र में 10 किलोमीटर की गहराई तक और पृथ्वी की सतह पर लगभग 8.2 किलोमीटर की गहराई तक जीवन पाया जाता है।

Answered by llMissSwagll
1

\huge \orange{ \boxed{ \green{ \mathbb{ \underbrace{ \fcolorbox{pink}{black}{ \underline{ \green{AnSwEr}}}}}}}}

  • Note the above attachment..!!❤️"
Attachments:
Similar questions