Hindi, asked by karambali1989, 1 month ago

पृथ्वी में होने वाले विभिन्न प्रकार के प्रदूषण पर अनुच्छेद 200 शब्द का​

Answers

Answered by harish75sahu
4
  1. Answer:
  2. Answer:आमतौर पर, बहुत से लोग अपने घरों को साफ और कीटाणु रहित रखने के लिए बहुत से घरों को साफ रखने वाले रसायनों का प्रयोग करते हैं। वे उस द्रव्य में रसायनिक तत्वों की उपस्थिति को कभी भी नहीं देखते हैं, जो पानी, मिट्टी और वायु के लिए बहुत विनाशकारी हो सकते हैं। हमें अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करने वाले पदार्थों के बारे में स्पष्ट ज्ञान होना चाहिए और सदैव पर्यावरण के अनुकूल सफाई उत्पादों का प्रयोग करना चाहिए। प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग आमतौर पर वाणिज्यिक उद्योगों के द्वारा बड़े स्तर पर फैलाए जा रहे हैं। उन्हें प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों और कानूनों का पालन करना चाहिए। उन्हें वातावरण को प्रदूषित करने वाले व्यवसायिक उत्पादों को सीमित करके पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों के उत्पादन में शामिल होना चाहिए।
Answered by aadityasah2076
0

Answer:

प्रकृति हमारे लिये बोहोत महत्बपुर्ण चिज है प्रकृति हमारि दोस्त कि तरह है। क्योकि येह हमारि सहायता करति है| धुप से बचाति है हमे बचाति है| लेकिन अगर हम क्रमागत अपने प्रुथ्वी को प्रदूषित करते रहे तो यह हमारे लिये बोहोत हानिकारक है | क्योकि हमारे प्रिथ्वि को सुर्य कि हानिकारक किरणे को रोकने के लिए अक स्तर है | अगर हम क्रमागत प्रदूषण करते रहे तो वोह स्तर पे छेद होने का डर है | अगर उसमें छेद हो गया तो सुर्य कि हानिकारक किरणे प्रिथ्वि मे आराम से प्रवेश करेगि ओर हमे क्षतिग्रस्त करेगि | इस्के कारण हमे केनसर जैसे बिमारि हो सकती है |

Similar questions