Hindi, asked by sonivikash8881, 2 months ago

पृथ्वी और आकाश के बीच के स्थान को क्या कहते हैं​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

धरती और आकाश के बिच के स्थान को ' अंतरिक्ष'कहते है ...

Answered by franktheruler
0

पृथ्वी और आकाश के बीच के स्थान को अंतरिक्ष कहते हैं

  • अंतरिक्ष ऐसा विस्तृत स्थान है जो पृथ्वी से दूर है व आकाशीय पिंडों के बीच स्थित है। अंतरिक्ष का बाहरी स्थान पूर्ण रूप से खाली नहीं है।
  • पृथ्वी पर सूर्य की रोशनी में उजाला होता है क्योंकि सूर्य का प्रकाश वातावरण के कणों से टकराता है व बिखर जाता है किन्तु अंतरिक्ष में वातावरण के न होने के कारण प्रकाश एक सीध में चलता है अतः वहां उजाला नहीं होता।
  • अंतरिक्ष पृथ्वी की सतह से करीब 100 किलोमीटर दूर है।
  • सोवियत संघ तथा अमेरिका के बीच शुरू हुई अंतरिक्ष होड़ के कारण अंतरिक्ष अन्वेषण की शुरुवात हुई।
  • इन दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष होड़ तब शुरू हुई जब सोवियत संघ ने 4 अक्टूबर को पहली मानव निर्मित वस्तु , स्पुतनिक 1 पृथ्वी की कक्षा में प्रक्षेपित किया था ।
  • बाद में अमेरिका ने अपोलो 11 नामक अंतरिक्ष यान को 20 जुलाई 1969 को चंद्रमा पर उतरा था।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/43839085

https://brainly.in/question/14314376

Similar questions