पृथ्वी पर जमीन कितने प्रतिशत है और जल कितने प्रतिशत है
Answers
Answered by
14
71 pertisat jal or 29 pertisat zamin
Answered by
16
पृथ्वी पर ज़मीन 29% है और जल 71% ।
एक तरह से देखा जाए तो आमतौर पर हम कह देते हैं की जल की कुल प्रतिशत मात्रा है 70% और बाकी 30% प्रतिशत ज़मीन है। पर जब गौर से आँकड़ों को देखा जाता है तो यह मात्रा 71% और 29% ही निकलती है।
जल की 71% मात्रा में से 97% जल खारे पानी के स्त्रोतों में पाया जाता है जैसे की समुद्र,खारे पानी की झीलें इत्यादि । बाकी बचा 3% पानी ही पीने लायक है और उस 3% पानी में से भी सिर्फ 0.01% पीने लायक पानी हमें उप्लब्ध है क्योंकि बाकी बचा पानी ग्लेशियरों या ज़मीन में मौजूद है।
ग्लेशियर का पीने लायक पानी भी देखा जाए तो हमारे उपयोग का नहीं है क्योंकि उस बर्फ का ज्यादातर हिस्सा पिघल कर समुद्रों में ही मिल जाता है।
ज़मिनी पानी को भी हम उपयोग कर के इस स्तर पर ले आये हैं की अब उसे अपने आम स्तर पर आने तक सदियों लग जायेंगी।
Similar questions
Physics,
8 months ago
English,
8 months ago
Environmental Sciences,
1 year ago
Math,
1 year ago
Hindi,
1 year ago