Hindi, asked by tufannayak0742, 1 month ago

पृथ्वी पर पीने योग्य पानि कितना प्रतिशत है।​

Answers

Answered by shresth701
1

Answer:

पृथ्वी की सतह पर जो पानी है उसमें से 97 प्रतिशत सागरों और महासागरों में है जो नमकीन है और पीने के काम नहीं आ सकता. केवल तीन प्रतिशत पानी पीने योग्य है जिसमें से 2.4 प्रतिशत ग्लेशियरों और उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव में जमा हुआ है और केवल 0.6 प्रतिशत पानी नदियों, झीलों और तालाबों में है जिसे इस्तेमाल किया जा सकता है.

Answered by singhlakhinder629
0

पृथ्वी का 70पर्सेंट भाग पानी से ढका हुआ है।

इसमें से 96.5 परसेंट महासागर में खारे पानी का भाग है।

1.74 परसेंट ग्लेसियर मे बर्फ़ के रूप में है।

1.70 परसेंट ही ग्राउंड वॉटर है। पीने योग्य पानी 0.69 परसेंट ही है। बाकी हवा में भी नमी के रूप में भी कुछ पानी है।

पीने योग्य पानी 0.69 परसेंट ही है।

Similar questions