.पृथ्वी पर सभी जीवन बनाए रखना है निबंध
Answers
Answered by
10
Explanation:
सभी जानते हैं कि जिस वायुमंडल में हम जीते हैं, सांस लेते हैं, उसमें 78.8% नाइट्रोजन, 20.95% ऑक्सीजन, 0.93% आर्गोन, 0.038% कार्बन डाइआक्साइड व थोड़ी मात्रा में वाष्प होती है। परंतु पृथ्वी में हमेशा से ऐसा नहीं था, पृथ्वी के जन्म के प्रथम चरण में, काफी लम्बे काल तक, वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा नगण्य थी और उसमें जीवों का अभाव था। और यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण तथ्य है कि वायुमंडल में मुक्त ऑक्सीजन की उपस्थिति के पश्चात ही जीवों में विकास की प्रक्रिया संभव हो पाई। जहाँ जंतुओं में ऑक्सीजन उनकी उपापचय क्रियाओं के लिये अति आवश्यक थी, वहीं वनस्पतियों का निर्माण ऐसे रासायनिक घटकों से हुआ जो ऑक्सीजन का निर्माण करते थे।
Similar questions