Social Sciences, asked by arifzameer6613, 1 year ago

पृथ्वी पर उपलब्ध समस्त जल का कितना प्रतिशत भाग । | पीने योग्य है
(क) 5 प्रतिशत
(ख) 2.5 प्रतिशत
(ग) 75 प्रतिशत
(घ) 10 प्रतिशत

Answers

Answered by jyotshna9753
2

Answer:

ख)2.5 प्रतिशत

होप इट हेल्प्स यू

Answered by bhatiamona
0

Answer:

सही उत्तर विकल्प

(ख) 2.5 प्रतिशत

पृथ्वी पर लगभग 2.5% जल ही पीने योग्य है।

यूं तो पूरी पृथ्वी जल से आच्छादित है, और पृथ्वी का लगभग दो-तिहाई हिस्से जल उपलब्ध है जो कि महासागरों के जल के रूप में है, लेकिन महासागरों का यह जल खारा है। इस जल के खारा होने का कारण इसमें मिले सोडियम क्लोराइड, मैग्नीशियम, कैल्शियम जैसे लवण हैं।

यह  जल मानव या अन्य जीव जंतु या वनस्पतियों के लिए किसी भी प्रकार से उपयोगी नहीं है। पृथ्वी पर उपस्थित मीठा जल जोकि पीने योग्य और उपयोगी है वह पृथ्वी पर बर्फ के ग्लेशियर, नदियों, तालाबों या भूमिगत जल के रूप में उपलब्ध है जिसकी मात्रा मात्र 2.5% ही है।

Similar questions