History, asked by singlamunish939, 2 months ago


पृथ्वीराज चौहान कौन थे ​

Answers

Answered by moryarajendra166
9

Answer:

पृथ्वीराज तृतीय जिन्हें आम तौर पर पृथ्वीराज चौहान कहा जाता है, चौहान वंश के राजा थे। उन्होंने वर्तमान उत्तर-पश्चिमी भारत में पारंपरिक चौहान क्षेत्र सपादलक्ष पर शासन किया। उन्होंने वर्तमान राजस्थान, हरियाणा, और दिल्ली और पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से पर भी नियंत्रण किया। विकिपीडिया

जन्म की तारीख और समय: 1149, गुजरात

मृत्यु की जगह और तारीख: 1192, अजमेर

Answered by ks9457936
0

Answer:

पृथ्वीराज चौहान कहाँ के राजा थे?

पृथ्वीराज (सन् 1178-1192) चौहान वंश के हिंदू क्षत्रिय राजा थे, जो उत्तर भारत में12 वीं सदी के उत्तरार्ध में अजमेर और दिल्ली पर राज्य करते थे.

पृथ्वीराज चौहान ने कितने युद्ध लड़े?

यदि जनश्रुतियों की बात करें तो ये बात प्रचलन में है कि पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच लगभग 17 युद्ध हुये (कहीं कहीं 21 युद्धों का भी उल्लेख है), जिनमें 16 बार पृथ्वीराज ने गौरी को पराजित किया एवं छोड़ दिया।

पृथ्वीराज की तेरह रानियों में से संयोगिता अति रूपवती थी। संयोगिता को तिलोत्तमा, कान्तिमती, संजुक्ता इत्यादि नामों से भी जाना जाते थे। उनके पिता कन्नौज के राजा जयचन्द गहड़वाल(राठोड़) थे।

पृथ्वीराज चौहान के पिता का क्या नाम था?

सोमेश्वर चौहान

Prithvirāja III/Fathers

Similar questions