Hindi, asked by sk818208422480, 5 hours ago

पाठ-युगातवर गांधी

इसके अर्थ बताएं:-

चल पड़े जिधर दो डग मग में, चल पड़े कोटि पग उसी ओर। पड़ गई जिधर भी एक दृष्टि, गड़ गए कोटि दृग उसी ओर।

Answers

Answered by shishir303
18

चल पड़े जिधर दो डग मग में, चल पड़े कोटि पग उसी ओर।

पड़ गई जिधर भी एक दृष्टि, गड़ गए कोटि दृग उसी ओर।

अर्थ ⦂ सोहनलाल द्विवेदी गाँधी जी को युगावतार मानकर कहते हैं कि गांधीजी वह युगपुरुष थे जो जिधर चल पड़ते थे, उनका अनुसरण करते हुए उनके करोड़ों अनुयाई भी उसी ओर चल पड़ते थे। उनकी नजर जिधर पड़ जाती उनके करोड़ों अनुयायियों की नजर भी उसी और उठ जाती थी।

अर्थात कहने का भाव यह है कि गांधी जी इतने बड़े युगपुरुष थे कि उनके करोड़ों अनुयाई उनके पद चिन्हों पर ही चलते थे और उन्हें अपना सर्वे-सर्वा मानकर उनके जैसा ही आचरण करने का प्रयत्न करते थे।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by panditboy3856
5

Explanation:

गांधी जी ने किन kandron को नष्ट किया

Similar questions