India Languages, asked by Arshid7359, 11 months ago

पाठ्यांशस्य सारं हिन्दीभाषया आङ्ग्लभाषया वा लिखत।

Answers

Answered by shwetajyoti609
2

Answer:

wsat do you mean by this

Answered by coolthakursaini36
0

कार्यं वा साधेयम् देहं वा पातेयम्

हर बार की तरह इस बार भी राजा भोज विक्रमादित्य के सिंहासन पर बैठना चाहता है तभी एक पुतली आकर भोज को रहस्य हासन पर बैठने से रोकते हुए एक कहानी सुनाती है और कहती है कि यदि तुम मैं राजा भोज ऐसी उदारता हो तो इस जहां से ऊपर बैठ सकते हो पुतली द्वारा सुनाई गई कहानी इस प्रकार है-

उत्साह आदि सभी उत्तम गुणों से संपन्न राजा विक्रम ने संसार की सारहीनता पर विचार किया और दान भोग के बिना जीवन को व्यर्थ समझा इसलिए विक्रमादित्य ने सब कुछ दान कर देने के लिए यज्ञ करना आरंभ कर दिया| इसी अवसर पर राजा ने समुद्र को भी आमंत्रित किया।समुद्र ने राजा का निमंत्रण लाने वाले ब्राह्मण के हाथ राजा को उपहार में देने के लिए अलग-अलग शक्ति वाले 4 रत्न भेजें इन चारों रत्नों की विशेषताएं इस प्रकार थी।

पहला रत्न जो वस्तु याद की जाती थी वही वस्तु दे देता था। दूसरा रतन उत्तम भोजन सामग्री पैदा करता था। तीसरा रतन सैन्य बल प्रदान करता था। चौथा रतन दिव्य वस्त्र आभूषण प्रदान करता था।

Similar questions