Hindi, asked by kumar224652, 5 months ago

पाठ्यक्रम का मूल तत्व है​

Answers

Answered by bhatiamona
5

पाठ्यक्रम का मूल तत्व है​:

पाठ्यक्रम के मूल तत्व जिनका हम शिक्षा के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए स्कूल में उपयोग करते है| पाठ्यक्रम में छात्रों को सिखने के सारे अनुभव होते है , हो उन्हें जीवन में बहुत कुछ सिखाता है| जिससे उनका मानसिक , शारीरिक , भावनात्मक , सामाजिक , नैतिक मूल्य को सिखाने के मूल तत्व है आते है|

पाठ्यक्रम के अंदर  वह सब तत्व आते है जो हम विद्यार्थी को सिखाना चाहते है| विज्ञान, भूगोल, इतिहास नैतिक, चारित्रिक एवं सांस्कृतिक, व्यक्तित्व के विकास के सभी तत्व भी इनमें शामिल हैं जिन्हें हम विद्यार्थी के विकास के लिए आवश्यक समझते हैं|

Similar questions