Biology, asked by srijana9256, 10 months ago

पृथक्करण (Isolation) पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये।
उत्तरे-
पृथक्करण (Isolation)
किसी जाति के जीवों का छोटे-छोटे समूहों या उपजातियों में विभक्त होने की क्रिया को पृथक्करण कहते हैं। अन्य परिभाषानुसार . सजीवों के समुदायों या जातियों के बीच जीन प्रवाह को रोकने वाले विकल्प को ही पृथक्करण कहते हैं। पृथक्करण की जैव विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके कारण जातियां उपजातियों में बंट जाती है व अपनी मूल पैतृक जाति के साथ अन्र्तप्रजनन न होने से नई जाति विकसित हो जाती है। समुदायों के बीच भौतिक, भौगोलिक या अन्य प्रकार के अवरोध (barriers) के कारण पृथक्करण होता है। सर्वप्रथम वेगनर (Wagner) ने जीवों में पृथक्करण का महत्व बताया था। मैटकॉफ (Met calf) के अनुसार कोई भी कारक जो एक ही जाति के सदस्यों को आपस में स्वतंत्रतापूर्वक प्रजनन से रोकता है तथा उन्हें समूहों में विभक्त करता है, पृथक्करण कहलाता है।

Answers

Answered by mauryavivek952
0

Answer:

Isolation is the process or fact of isolating or being isolated and may refer to:

Answered by krishna210398
0

Answer:

किसी जाति के जीवों का छोटे-छोटे समूहों या उपजातियों में विभक्त होने की क्रिया को पृथक्करण कहते हैं।

Explanation:

पृथक्करण (Isolation)

अन्य परिभाषानुसार . सजीवों के समुदायों या जातियों के बीच जीन प्रवाह को रोकने वाले विकल्प को ही पृथक्करण कहते हैं। पृथक्करण की जैव विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके कारण जातियां उपजातियों में बंट जाती है व अपनी मूल पैतृक जाति के साथ अन्र्तप्रजनन न होने से नई जाति विकसित हो जाती है। समुदायों के बीच भौतिक, भौगोलिक या अन्य प्रकार के अवरोध (barriers) के कारण पृथक्करण होता है। सर्वप्रथम वेगनर (Wagner) ने जीवों में पृथक्करण का महत्व बताया था। मैटकॉफ (Met calf) के अनुसार कोई भी कारक जो एक ही जाति के सदस्यों को आपस में स्वतंत्रतापूर्वक प्रजनन से रोकता है तथा उन्हें समूहों में विभक्त करता है, पृथक्करण कहलाता है।

#SPJ3

Similar questions