पाठको से होने वाले प्रधूषण के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुऐ आपने अपने को पत्र लिखिए |
Answers
Answer:
Explanation:
32 , अमिला मार्ग ,
नेहरू कालोनी ,
कुशीनगर ।
दिनांक = 05/06/2018
प्रिय मित्र रवि ,
कैसे हो ? तुम्हारा कल पत्र मिला । मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि तुम्हारे घर में सभी सकुशल हैं । और तुम्हारी बहन ने स्कूल में प्रथम आयी ।
सबसे पहले तुम्हें दीवाली कि ढेर सारी शुभकामनाएँ । यार याद हैं जब हम दोनों 8th क्लास में थे । तो हमारे अध्यापक ने क्या सिखाया । उन्होंने दीवाली पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण के विषय में कितने अच्छे से बताया था ।और इनसे होने वाली बीमारियों जैसे सिर दर्द , साँस लेने में दिक्कत और पर्यावरणीय प्रदूषण आदि के बारे में भी बताया था । और हमने पटाखे बिना ही दीवाली मनाने का निश्चय किया था ।
आशा हैं वह सब तुम्हें अब भी बहुत अच्छे से याद होगा । और पटाखे बिना दीवाली मनाओगे और अधिक से अधिक लोगों को पटाखे बिना दीवाली मनाने के लिए उत्साहित करोगे । जिससे पर्यावरण प्रदूषण व धुंध कम होगा ।
धन्यवाद ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
अर्जुन ।