Hindi, asked by sshreyash1111s2, 3 months ago

पैदल हर कारों को किन-किन तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है​

Answers

Answered by abhisingh2652
7

Explanation:

पैदल हरकारों को कठिनाइयों से भरे रास्तों से जाना पड़ता होगा और उन्हें मौसम को मार भी सहन करनी पड़ती होगी|

Answered by chamilmajumder
0

Answer:

चिट्ठी का सफ़र, सूचनापरक लेख चिट्ठी के शुरूआती समय से वर्तमान समय तक आये बदलावों पर आधारित है।

पैदल हरकारों को हर तरह की जगहों पर पहुँचना होता था। उन्हें डाक की रक्षा भी करनी होती थी। डाकू, लुटेरों या जंगली जानवरों की चपेट में आने का डर हमेशा बना रहता था।

Explanation:

हरकारे पैदि ही चिट्ठी – पत्रों को आम आदमी तक पहंिाने का काम करते हैं ! पैदल हरकारों को कहठिाइयों से र्रे रास्तों से ािा पड़ता होगा और उन्हे बरु मौसम के असर  सहिा पड़ता होगा।

पैदल हरकारों को पैदल ही जाना पड़ता होगा। साथ ही सर्दी, गर्मी, बरसात हर मौसम का सामना करना पड़ता होगा। लंबी यात्रा के कारण वह अत्यधिक थक जाता होगा। पथरीले रास्ते पर चलने के कारण उसे मार्ग में कई प्रकार की समस्याएँ आती होगीं। जंगली जानवरों का सामना करना पड़ता होगा। मार्ग में चोर-डाकूओं का भी डर लगा रहता होगा।

बहुत पुराने समय में जब संचार और परिवहन के माध्यम कम थे तब संदेश को भेजने के लिए कबूतरों का प्रयोग भी किया जाता था। हरकारे घुड़सवार भी राजाओं की चिट्ठीयों का आदान-प्रदान करते थे। इनका काम बड़ा जोखिम भरा होता था। क्योंकि ये न सिर्फ लंबी दूरी तय करते थे, बल्कि इन्हें लुटेंरों व दुश्मनों से चिट्ठी को भी बचाना पड़ता था। आज भी दुर्गम इलाकों में ये काम करते हैं।

Similar questions