Science, asked by Dhanesh7924, 1 year ago

पादप जगत के प्रमुख वर्ग कौन हैं? इस वर्गीकरण का क्या आधार है?

Answers

Answered by nikitasingh79
68

उत्तर :

पादप जगत के प्रमुख वर्ग निम्न प्रकार से हैं :  

(i)थैलोफाइटा

(ii) ब्रायोफाइटा  

(iii) टेरिडोफाइटा

(iv) जिम्नोस्पर्म

(v) एंजियोस्पर्म

इस वर्गीकरण का आधार है :

(i) पादप शरीर के प्रमुख अवयव का भली-भांति विकास और विभेदन।

(ii) पादप शरीर में जल तथा अन्य पदार्थों के अभिगमन के लिए विशिष्ट ऊतको (जाइलम और फ्लोएम) की उपस्थिति।

(iii) पादप में बीज धारण करने की क्षमता।

(iv) फल में बीज की स्थिति(बीज  फल के भीतर है या नहीं)।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by nsgaming98170
0

Answer:

bro muje nhi ata he Q ye vala

Similar questions