पादप के किस भाग द्वारा प्रकाश संश्लेषण हेतु वायु में कार्बन डाइऑक्साइड ली जाती है?
(क) मूल रोम
(ख) रंध्र
(ग) पर्णशिराएँ
(घ) बाह्यदल
Answers
Answer:
दिए गए विकल्पों में से विकल्प सही (ख) रंध्र (stomata) उत्तर है।
Explanation:
उत्तर : पादप के रंध्र द्वारा प्रकाश संश्लेषण (photosynthesis) हेतु वायु से कार्बन डाइऑक्साइड ली जाती है।
- रंध्र, (stomata) पौधों के पत्तों पर पाए जाने वाले छोटे-छोटे छिद्र हैं जो पत्तियों में गैसों का आदान प्रदान (विनिमय) (exchange) करते है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (पादपों में पोषण ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13163276#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
कॉलम A में दिए गए शब्दों का मिलान कॉलम B के शब्दों से कीजिए
कॉलम A कॉलम B
(क) क्लोरोफिल (i) जीवाणु
(ख)नाइट्रोजन (ii)परपोषीत
(ग) अमरबेल (iii)घटपर्णी( टीचर पादप)
(घ) जंतु (iv) पत्ति
(च) कीटभक्षी (v) परजीवी
https://brainly.in/question/13165239#
निम्न कथनों में से सत्य एंव असत्य कथनों का चयन कीजिए I
(क) प्रकाश संश्लेषण में कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त होती है I
(ख) ऐसे पादप, जो अपना भोजन स्वयं संश्लेषित करते हैं, मृत जीवी कहलाते हैंI
(ग) प्रकाश संश्लेषण का उत्पाद प्रोटीन नहीं है I
(घ) प्रकाश संश्लेषण में सौर ऊर्जा का रसायनिक ऊर्जा में रूपांतरण हो जाता है I
https://brainly.in/question/13165361#