Science, asked by mukeshkumarmalakar66, 4 months ago

पादप कोशिका में कौन-कौन से लवक होते हैं ?​

Answers

Answered by SKSTUDYPOINTSILIGURI
1

पादप कोशिका में तीन प्रकार के लवक(कवक/Plastid)) पाए जाते हैं :- क्लोरोप्लास्ट(हरित लवक), क्रोमोप्लास्ट(वर्णी लवक) और ल्यूकोप्लास्ट(अवर्णी लवक) ।

क्लोरोप्लास्ट(Chloroplast):- ये हरे रंग के होते हैं। पौधों की पत्तियों और तनों में पाए जाते हैं। इनका कार्य प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा भोजन का निर्माण करना है ।

क्रोमोप्लास्ट (Chromoplast) :- इसमें रंगीन वर्णक द्रव्य पाए जाते हैं । यह फूल के दलों और फलों के छिलकों में अधिक मिलते हैं ।

ल्यूकोप्लास्ट (Leucoplast):- यह रंगहीन तथा अनियमित आकार के होते हैं । इनमें लेनीनी मौजूद नहीं रहता है तथा इनमें विभिन्न पदार्थों का संश्लेषण होता है ।

Enjoy Science!!

SK Study Point Siliguri

https://www.skstudypointsiliguri.com

Similar questions