Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

पादप में रासायनिक समन्वय किस प्रकार होता है?

Answers

Answered by Anonymous
33
उत्तर :

रासायनिक समन्वय के लिए पौधों में उन हार्मोंस का संश्लेषण होता है जो पौधों में वृद्धि करते हैं। इन हार्मोंसों में से अधिकतर विभाज्योतक क्षेत्र में संश्लेषित होते हैं जहां कोशिका विभाजन होता रहता है। इन कोशिकाओं में से ही हार्मोन आसपास की कोशिकाओं में वितरित हो जाते हैं। आसपास की कोशिकाओं में वितरित होने पर उनमें पाए जाने वाले ग्राही अणु उन्हें पहचान लेते हैं और यह सूचना अन्य कोशिकाओं को प्रेषित कर देते हैं।

______________________________

______________________________
Similar questions