Science, asked by mdfaiz062004, 7 months ago

पादपों में उपस्थित दो जल संवहन ऊतकों के नाम लिखिए । जड़ों के ज़ाइलम में जल
अनवरत गति से किस प्रकार प्रवेश करता है ?​

Answers

Answered by varunbhoir109
3

Answer:

जंतुओं की तरह ही पादपों को भी विभिन्न पोषक तत्वों को सभी जगहों पर पहुँचाने की आवश्यक्ता होती है। पेड़ या पौधों के पूरे भाग को जल तथा अन्य खनिन, मिट्टी से प्राप्त होता है, जिसे जड़ (Root) के द्वारा अवशोषित कर विभिन्न भागों तक पहुँचाया जाता है। वहीं दूसरी ओर पेड़ तथा पौधों के द्वारा पत्तियों में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया द्वारा भोजन बनाया जाता है, जिसे पत्तियों से पौधों के विभिन्न भागों तक पहुँचाया जाता है।

Similar questions