Biology, asked by gurvindersingh3828, 1 year ago

पादपों और जन्तुओं को विलोपन के कगार पर लाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सबसे महत्वपूर्ण कारण है?
(1) आवासीय क्षति तथा विखंडन
(2) सूखा और बाढ़
(3) आर्थिक दोहन
(4) विदेशी जातियों का आक्रमण

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है, विकल्प...

(1) आवासीय क्षति और विखंडन

Explanation:

पादपों और जन्तुओं को विलोपन के कगार पर लाने के लिए आवासीय क्षति और विखंडन सबसे महत्वपूर्ण कारण बनकर सामने आते हैं।

उदाहरण के लिए उष्ण-कटिबंधीय वनों में भारी वर्षा के कारण होने वाली खेती से वनों का आच्छाद 14% से 6% तक कम हुआ है, अर्थात वनों का घनापन कम हुआ है। वनों के घनेपन में कमी आने के कारण कई पादपों की प्रजातिया पूरी तरह से विकसित नही पातीं और विलुप्ति की कगार पर पहुँच जाती है। आवासीय क्षति और विखंडन होने के कारण कई जीव-जंतुओं की प्रजातियां को अपने आवास की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। ऐसे में बेहतर आवास की तलाश में वे इधर-उधर पलायन करते हैं, जिससे नई परिस्थतियों में उनके अस्तित्व पर संकट मंडराता रहता है।

Answered by Anonymous
0

Hello Friend..!!

The answer of u r question is..!!

Option.A

Thank you..!!

Similar questions