पादप रोग नियंत्रण के कोई चार विधियां का वर्णन कीजिए
Answers
Answer:
hope helps you
mark me as brainliest
Explanation:
पादप रोगविज्ञान या फायटोपैथोलोजी (plant pathology या phytopathology) शब्द की उत्पत्ति ग्रीक के तीन शब्दों जैसे पादप, रोग व ज्ञान से हुई है, जिसका शाब्दिक अर्थ है "पादप रोगों का ज्ञान (अध्ययन)"। अत: पादप रोगविज्ञान, कृषि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान या जीव विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अन्तर्गत रोगों के लक्ष्णों, कारणों, हेतु की, रोगचक्र, रागों से हानि एवं उनके नियंत्रण का अध्ययन किया जाता हैं।
चूर्णिल आसिता (Powdery mildew) का रोग एक बायोट्रॉफिक कवक के कारण होता है
रोग नियंत्रण की क्रिया विधि परजीविता
ट्राइकोडर्मा रोग कारक जीव के शरीर (माइसिलियम तथा स्केलेरोसियम) से चिपककर उसकी बाहरी परत को कुछ प्रतिजैविक पदार्थों द्वारा गलाकर उसके अन्दर का सारा पदार्थ उपयोग में लेता है, जिससे रोग कारक जीव नष्ट हो जाता है।