Hindi, asked by nazmashaikhaafi, 2 months ago

पाठशाला में आयोजित निबंध पड़ता में इनाम पाने की खुशी में अपने भाई को पत्र लिखिए​ plz.. I want very fast ...I want to submit to teacher by 8.30

Answers

Answered by mrgabru94
3

Explanation:

दिनांक --- २ नवंबर २०१८

प्रिय सीमा

सप्रेम नमस्ते

हम सब लोग यहां कुशलपूर्वक है। ईश्वर से तुम्हारी कुशलता की कामना करती हूँ । आज ही समाचार पत्र में तुम्हारी विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने की खबर देखी। जिससे पता चला कि तुमने पूरे जिले की विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। इससे हमारे जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है। मुझे यह सब जानकर बहुत खुशी हुई। तुम्हारी इस विशेष उपलब्धि पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करो | तुम्हारे परिश्रम और प्रतिभा को देखकर मुझे आशा है कि भविष्य में तुम अवश्य ही कोई कीर्तिमान स्थापित करोगी ।

मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह आगे भी तुम्हें इसी प्रकार तरक्की करने की प्रेरणा देते रहें और सफलताएं सदैव तुम्हारे कदम चूमें। घर में सभी बड़ों से मेरा सादर प्रणाम कहना तथा नन्ही बुलबुल को आशीष और प्यार देना ।

तुम्हारी अभिन्न सहेली

रक्षा मोहिले

२३४--- इंदिरा सदन

टैगोर पार्क

, लखनऊ

उत्तरप्रदेश (पिन----४२६०७८)

ईमेल----एक्सवायजेड @ एबीसी.कॉम

Similar questions