। पाठशाला में अनुपस्थित रहने के विद्यार्थियों पर होने वाले परिणाम लिखो और उससे निजात पाने के उपाय सुझाओ।
Answers
Explanation:
अबकक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूल समय में कक्षा से नदारद रहना भारी पड़ेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में सुव्यवस्थित शिक्षण एवं नियमित संचालन के लिए नई व्यवस्था शुरू की।
जानकारी के अनुसार सुबह स्कूल आने के बाद कई विद्यार्थी स्कूल समय में कक्षा से गायब हो जाते थे। इससे सुव्यवस्थित शिक्षण कार्य नहीं हो पा रहा था। इसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने गत दिनों आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए।
प्रत्येक कालांश में होगी उपस्थिति
स्कूल समय में कक्षा से गायब होने वाली विद्यार्थियों पर रोक लगाने के लिए प्रत्येक विषय के कालांश में संबंधित विषयाध्यापक उपस्थिति लेंगे। इसके लिए कालांशवार उपस्थिति रजिस्टर बनाया जाएगा। इसके अलावा संबंधित अध्यापक विद्यार्थियों को दैनिक डायरी बनानी होगी। इसमें प्रतिदिन के कार्य का उल्लेख करना होगा।
संस्थाप्रधान लिखित में देंगे सूचना
कईविद्यार्थी होम वर्क पूरा नहीं होने सहित अन्य कारणों से स्कूल समय में कक्षाएं छोड़कर चले जाते हैं। इससे उनका शिक्षण कार्य बाधित होता है। ऐसे विद्यार्थियों पर रोक लगाने के लिए विद्यार्थी के कक्षा या स्कूल से लगातार अनुपस्थित रहने पर संस्था प्रधान संबंधित विद्यार्थी के अभिभावक को लिखित में सूचना देंगे।
अवलोकननियमित करना होगा
संस्थाप्रधान द्वारा नियमित रूप से कक्षा का परिवीक्षण किया जाएगा। परिवीक्षण के समय शिक्षण कार्य, लिखित गृह कार्य का अवलोकन कर इसका रिकॉर्ड रखा जाएगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुनिश्चितता के लिए प्रत्येक कक्षा में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान जैसे कठिन विषयों में प्रथम टेस्ट के बाद विद्यार्थियों के स्तर का चिह्नीकरण कर अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर गुणात्मक सुधार किया जाएगा।