Hindi, asked by mirahmedali4224, 3 months ago

पाठशाला में खेल संबंधी समस्या का वणयन किते हुए प्रधानाचायाय को एक पत्र ललखखए-
Quick

Answers

Answered by bhatiamona
3

पाठशाला में खेल समस्या का वर्णन करते हुए प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखें।

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2021 ,  

विषय : पाठशाला में खेल समस्या का वर्णन करते हुए प्रधानाचार्य को एक पत्र

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ ।  मेरा नाम अमीत शर्मा है | मैं पाठशाला में स्पोर्ट्स क्लब का सदस्य हूँ | मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ , कि हमारी पाठशला में खेल संबंधी बहुत सारी समस्या है | हमारे पाठशाला में बहुत से खेल खेलने के लिए मैदान बहुत छोटा है | मैदान छोटा होने के कारण हम अच्चेसे खेल नहीं पाते है | खेल प्रतियोगिता के समय हमारे पास बहुत सा सामान नहीं है , जिससे हम अच्छे से तैयारी कर सकें |

        मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप खेल संबंधी समस्याओं के बारे में विचार करें | पाठशाला में बड़े मैदान का निर्माण करवाएं , ताकी सभी छात्र अच्छे तैयारी कर सकें |  मैं आपसे जल्द से जल्द स्थिति सुधारने का अनुरोध करता हूं।आप की महान कृपया होगी |  

धन्यवाद |

आपका आज्ञाकारी शिष्य.

अमीत शर्मा (बी)

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...

https://brainly.in/question/21409819

विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से विद्यार्थियों को अनुशासन भंग न करने की चेतावनी देते हुए २० - ३० शब्द में सूचना लिखिए।​

Similar questions