Hindi, asked by amenaanam14, 9 days ago

पाठशाला में मनाए गए किसी पर्व के बारे में बताते हुए मित्र को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by PreetiSaroj
2

Answer:

विद्यालय के प्राँगण में रँगोली की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उस समय मुझे तुम्हारी बहुत याद आई क्योंकि तुम भी बहुत अच्छी रंगोली बनाती हो। अगली बार पंद्रह अगस्त के अवसर पर तुम मेरे विद्यालय आना, बहन मजा आएगा। हम दोनों मिलकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाएँगे।

Answered by guptasudha3478
6

Explanation:

1725, वार्ड-3

कुवेंपु मार्ग,

बिजापुर

दिनांक : 30 आगस्त 2019

प्रिय मित्र नागेश,

सप्रेम नमस्ते।

इस वर्ष हमारे स्कूल में प्रति वर्ष की भाँति ‘स्वतंत्रता-दिवस’ बहुत ही वैभवपूर्ण तरीके से मनाया गया। देशभक्त महापुरुषों के वेश बनाकर, जुलूस निकाला गया।

नगर के प्रमुख उद्योगपति श्री पाटील जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे और उन्होंने ही तिरंगा ध्वज फहराया था। उन्होंने अपने भाषण में विद्यार्थियों से कहा कि देश की रक्षा के लिए अच्छे नागरिक बनें।

सामूहिक गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों …..’ सबको बहुत पसंद आया। स्कूल के अधिकारियों ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई बाँटी। इस प्रकार ‘स्वतंत्रता-दिवस’ हमारे लिए अविस्मरणीय रहा।

तुम्हारा मित्र,

रघुवीर

Similar questions