Hindi, asked by Rojalin7804, 7 months ago

पाठशाला पहुचकर लेखक को किन परे शनियाए का सामना करना पड़ा?

Answers

Answered by franktheruler
0

पाठशाला पहुंचकर लेखक को निम्नलिखित परेशानियों का सामना करना पड़ा ।

  • लेखक के पिता लेखक से भी खेती बाड़ी का काम करवाना चाहते थे, वे लेखक को पढ़ाना नहीं चाहते थे। लेखक का मन पढ़ने व स्कूल जाने के लिए छटपटाता था। बड़ी मुश्किल से लेखक के पिता उसे स्कूल भेजने के लिए राजी हुए।
  • लेखक ने जब पाठशाला जाना शुरू किया तो लेखक अपनी उम्र से छोटी कक्षा में था। इस कारण सभी बच्चे लेखक को चिढ़ाते थे।
  • स्कूल में गणवेश की समस्या का सामना करना पड़ा। किताबें खरीदने के लिए भी उन्हें परेशानी हुई।
  • लेखक मराठी के अध्यापक सौंदलेकर से बहुत प्रभावित हुआ। उनके कारण वह कविताएं भी लिखने लगा । उसके पिता के कहने के अनुसार उसने खेती के काम ने पूरा की मदद करना भी जारी रखा। वह खेती करते समय आस पास के दृश्यों पर कविताएं बनाने लगा।

#SPJ2

Similar questions