Hindi, asked by kankariyamukesh01, 4 days ago

पाथशाला पर निबंध ब्द्ज्द्​

Answers

Answered by nandijoshi1010
1

Explanation:

पाठशाला एक बहुत ही अच्छा स्थान होता है इस स्थान पर बच्चे बैठकर पढ़ते हैं और साथ ही शिक्षा भी लेते हैं पाठशाला का मुख्य कारण यह होता है कि बच्चे को पढ़ा सकें पाठशाला जाना पढ़ाई जरूरी होता है क्योंकि शिक्षा देनी बहुत जरूरी होती है पाठशाला में हमेशा यही मित्र मिलते हैं हम उनके साथ पढ़ते हैं उनके साथ बातें करते हैं और साथ ही पाठशाला में शिक्षिकाएं भी होती हैं और हमें पढ़ाती हैं धन्यवाद

Answered by Queencutiepie326
1

Answer:

पाठशाला की दूसरी मंजिल पर एक बड़ा वाचनालय है जहां पर बहुत ज्यादा शांति होती है वाचनालय में सभी प्रकार के पुस्तकें बच्चों के लिए उपलब्ध है। वाचनालय में बहुत सारी पुस्तक है जिसमें से मुझे कहानियों के पुस्तक काफी पसंद है। वाचनालय से थोडी दूर एक बड़ी लेबोरेटरी है जहां पर हमें अलग-अलग प्रयोग दिखाए जाते है मुझे यह प्रयोग सीखने में काफी अच्छा लगता है।

हर साल जब भी 10वीं का निकाल लगता है तभी हमारे पाठशाला का नाम हमेशा सबसे ऊपर रहता है। हमारे पाठशाला के विद्यार्थी सिर्फ पढ़ाई में ही अच्छे नहीं है तो खेलकूद में भी वह सबसे आगे है। हमारी क्रिकेट टीम इसी साल नेशनल लेवल क्रिकेट कंपटीशन खेल कर आइ है और यह बात पर हमें बहुत ज्यादा गर्व है।

ऐसी हमारी पाठशाला है। मुझे मेरी पाठशाला का बहुत ज्यादा अभिमान है। छुट्टी होने पर भी मुझे मेरी पाठशाला में जाने का मन होता है ऐसी मेरी पाठशाला मुझे बहुत प्रिय है।

Similar questions