Hindi, asked by lakshmivaraprasadp, 16 days ago

पाठशाला सेआने में देर होने का कारण प्रस्ततु करतेहुए मााँ और बेटे के बीच का संवाद लखिए।

Answers

Answered by rahulbajiya460
0

Answer:

बेटा : माँ कल हम सब दोस्त फिल्म देखने जा रहे हैं ।

माँ : बेटा अभी पिछले हफ्ते ही तो तुम सुब दोस्त फिल्म देखने गए थे और इतनी जल्दी फिर से फिल्म देखने जा रहे हो ।

Advertisements

बेटा : माँ बहुत ही अच्छी फिल्म है ।

माँ : देखो बेटा हमने आजतक तुम्हे किसी चीज़ के लिए मना नहीं किया, लेकिन ये बार-बार फिल्म देखने का शौक ठीक नहीं । इसके लिए ना तो मैं तुम्हे अनुमति दूँगी और ना ही तुम्हारे पिताजी ।

Advertisements

बेटा : पर माँ सभी दोस्त जा रहे हैं ।

माँ : सभी दोस्तों की जिम्मेदारी हमारी नहीं है । हमारे पर तुम्हारी जिम्मेदारी है । कभी-कभार फिल्म देखना घूमना अच्छा है, लेकिन किसी चीज़ का चस्का अच्छी बात नहीं ।

बेटा : पर माँ मैं हमेशा थोड़ी जाता हूँ ।

माँ : देखो बेटा, रोज तुम अपने दोस्तों के साथ दो घंटे खेलने जाते हो । तुम ही बताओ उसके लिए हमने कभी मना किया ? ना ही कभी किसी दोस्त के जन्मदिन में जाने से मना किया ना ही किसी और काम के लिए जहाँ हमें लगेगा कि किसी बात का तुम्हारे भविष्य पर गलत प्रभाव पड़ेगा तो वह हम नहीं करने देंगे । बाकी तुम समझदार बच्चे हो । अपना हित और अनहित समझते ही हो । आशा है तुम्हे मेरी बात समझ आ गई होगी ।

बेटा : हाँ माँ, आप सही कह रही हो । मुझे आप की बात समझ आ गई है । मैं आगे से इस बात का ध्यान रखूँगा ।

Samvad Lekhan परीक्षा ख़त्म होने के बाद दो मित्रो के बीच संवाद- संवाद लेखन

Samvad Lekhan परीक्षा की तैयारी हेतु माँ बेटी के मध्य संवाद – संवाद लेखन

Samvad Lekhan परीक्षा की तैयारी के बारे में शिक्षक और छात्र के बीच बातचीत- संवाद लेखन

Samvad Lekhan नारी सुरक्षा को लेकर दो औरतों के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए – संवाद लेखन

Samvad Lekhan दो युवतिओं के मध्य खाना पकाने को लेकर संवाद लिखिये – संवाद लेखन

Samvad Lekhan दो यात्रियों के बीच संवाद- संवाद लेखन

Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच महंगाई पर संवाद- संवाद लेखन

Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच बातचीत संवाद लेखन – संवाद लेखन

Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच प्रदूषण पर संवाद- संवाद लेखन

Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद – संवाद लेखन

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Related Posts:

Similar questions