Hindi, asked by Mirin8428, 21 days ago

पाठशाला से घर आर्े समर् पाठशाला में होनेवाली र्नर्नवनधर्ों के बारे में दो नमत्र / सहेनलर्ों के
बीि होनेवाला वार्ालाप अपने शब्दों में नलखो।

Answers

Answered by bhatiamona
5

पाठशाला से घर आते समय होने वाली गतिविधियों के बारे मे 2 मित्र / 2 सहेलियों  के बिच होने वाला वार्तालाप अपने शब्द मे लिखो !

मित्र 1 : राम , मैं आज तुमने कक्षा से आने में लेट क्यों कर दी |

मित्र 2 : आज अंत के पीरियड में , अध्यापक से लेट छोड़ा |

मित्र 1 : अच्छा , मैं कब से इंतजार कर रहा था |

मित्र 2 : कृष्ण , देखो यह रास्ता कितना सुंदर कर दिया है |

मित्र 1 : हाँ , सही कह रहे हो , पहले यहाँ पर बहुत कूड़ा होता था |

मित्र 2 : चलो थोड़ी देर पार्क में खेल लेते है |

मित्र 1 : हाँ , चलो रोज पाठशाला से घर आते समय यह हमेशा खेलते है |

मित्र 2 : मुझे बहुत मजा आता है |

मित्र 1 : मुझे भी सुबह पाठशाला जाना और घर आने वाला समय बहुत अच्छा लगता है |

Similar questions