पौधा गमला सूरज मिट्टी पानी पत्ती फूल इन सब शब्दों को मिलाकर एक कहानी बनाएं
Answers
Answer: यह हर मौसम में उगने वाला एक सदाबहार पौधा हैं। इसे घर पर रखने पर इस बात का ध्यान रखना होगा की इस पौधे पर धूप बिल्कुल सीधी नहीं पड़नी चाहिए। इंलिश आइवी
कहानी
गेंदा एक बहुत ही प्यारी सी काली है. वह बड़ी होकर एक बहुत सुन्दर फूल बनना चाहती है. वो अपने गमले में लगी हुई पौधे के सबसे आखरी छोर पर खिलना चाहती है. उसका मन करता कि वो जल्दी जल्दी खिले किन्तु उसके गमले कि मिटटी उससे कहती कि अभी उसके खिलने का वक़्त नहीं आया है. वह समझ जाती पर जब वो अन्य फूलों को खिला देखती तो उसका मन दुखी हो उठता। पत्ते उसे समझते कि निराश न हो क्योंकि इन फूलों ने भी बहुत इंतज़ार किया है. सूरज की और देखती और सोचती की सूरज को उससे क्या दुश्मनी है कि वो उसे खिलने में मदद नहीं करता. वो पानी से पूछती कि कब वो दिन आएगा। सब उसे बारी बारी यही समझाते कि एक दिन वो भी खिलेगी. एक दिन आया और वो खिली और उस दिन उसने देखा कि उसी की तरह एक नन्ही काली उसकी बगल वाली शाखा पर अपने आसपास सबसे यही पूछ रही थी कि वो कब खिलेगी और सबने उसे मुस्कुरा वही जवाब दिया जो उसे दिया था.