Science, asked by parveenneha354, 1 month ago

पौधे जिनके बीच उत्पन्न करने की क्षमता नहीं होती उन्हें कया कहते हैं​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ पौधे जिनमें बीज उत्पन्न करने की क्षमता नहीं होती उन्हें क्या कहते हैं...?​

वे पौधे जिनमें बीज उत्पन्न करने की क्षमता नही होती है, उन्हे ‘क्रिप्टगैम’ कहते हैं।

⏩ ‘क्रिप्टोगैम’ पौधों में बीज उत्पन्न  करने की क्षमता नही होती है। पादपों का वर्गीकरण को दो आधार पर किया जाता है। पहली श्रेणी के पौधे ‘क्रिप्टोगैम’ कहलाते हैं, जिनमें बीज, फूल उत्पन्न करने की क्षमता नही होती। जैसे टैरिडोफाइटा, ब्रायोफाइटा, थैलोफाइटा आदि।

दूसरी श्रेणी के पौधे ‘फैनेरोगेम्स’ कहलाते हैं। इन पौधों में बीज, फूल उत्पन्न करने की क्षमता होती है। जैसे एंजियोस्पर्म, जिम्नोस्पर्म आदि।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions