Science, asked by manishind549, 5 months ago

पौधों को मिटटी से क्या लाभ हैं​

Answers

Answered by brainy855
0

किसान बंधुओं – मिट्टी चढ़ाने की प्रक्रिया से पौधों को हवा, पानी और पोषक तत्व हासिल होते हैं। जिन फ़सलों में मिट्टी चढ़ाने की जरूरत पड़ती है उसमें से पानी नालियों द्वारा आसानी से निकाला जा सकता है। इससे मिट्टी भुरभुरी हो जाती है, और मिट्टी में नमी बनी रहती है। पौधों को मजबूत आधार मिलने से उनकी ताकत बढ़ती है। इससे आपके द्वारा डाली गई खाद का भी भरपूर उपयोग होता है, और कम खाद में ज्यादा उपज प्राप्त होती है। इस प्रकार से देखा जाए तो पौधों को एक मजबूत संरक्षण मिलने से पौधों का विकास अच्छी तरह से होता है।

भाइयों, अगर आपने अपने खेत में मिट्टी चढ़ाने के काम अच्छी तरह से किया है तो फसल दोगुनी तक भी हो सकती है। और दोगुनी फसल का मतलब होता है दोहरा लाभ!

Similar questions