Hindi, asked by deepakroy9995, 4 months ago

पौधे का पंख किसे कहा गया है ? उसकी मन स्थिति का वर्णन कीजिए ​

Answers

Answered by indian73
6

Answer:

पौधे का पंख किसे कहा गया है अर्थातइसका सही उत्तर होगा पौधे की पत्तियां अगर पौधे में पत्तियां नहीं रहेंगे तो वह एक अधूरा पेड़ का आएगा और पौधे की पत्तियां ही पौधों के लिए खाना बनाती है भोजन बनाती है और उसी पौधों में उसी पौधों में क्लोरोफिल भी मौजूद होता है और उसी पौधों में स्टोमाटा भी मौजूद होता है पौधों की पत्तियों में और क्लोरोफिल के वजह से ही पौधों की पत्तियां हरी रहती है और अगर पत्तियां पीली ऑफिस सूख जाएंगी तो वह पौधा भी खराब हो जाएगा क्योंकि जब पत्तियां सूख जाएंगी तो वह तो भोजन बना नहीं पाएंगी पानी आप उसमें कितना भी डालें वह पानी को जब जॉब नहीं कर पाएंगे तो वह भोजन भी नहीं बना पाएंगे और आप सनलाइट भी कितना दे लेकिन वह एक जॉब नहीं कर पाएगी इसीलिए पत्तियों का होना जरूरी है पेड़ में पेड़ की जरूरी है पत्तियों में रहना इसलिए हम अपने शब्द बना रहे हैं पेड़ हो तो पत्ते पत्ते नहीं हो तो फिर कभी नहीं हो इसलिए पौधे का पेड़ को ही कहा गया है आपका सही है कृपया में ब्लैक लिस्ट में डाल दे डाल दिया है

Similar questions