Science, asked by maahira17, 8 months ago

पौधों के उस भाग का नाम लिखिए जो अपना भोजन बनाता है। इस प्रक्रम को क्या कहते हैं?

Answers

Answered by ujjwalarora728
16

Answer:

leves prepare own food.

process is photosynthesis

Answered by nikitasingh79
20

पौधों के उस भाग का नाम जो अपना भोजन बनाता है पत्ती (leaf) है। इस प्रक्रम को प्रकाश संश्लेषण (photosynthesis) कहते हैं।

Explanation:

प्रकाश संश्लेषण:  

यह एक पत्ती का मुख्य कार्य है। पौधे क्लोरोफिल (chlorophyll) और सूर्य के प्रकाश (sunlight) की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) और पानी (water) से अपना भोजन तैयार करते हैं। इस प्रक्रिया को प्रकाश संश्लेषण कहा जाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (पौधों को जानिए ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15532301#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

9. पुष्प के विभिन्न भागों के नाम लिखिए।  

https://brainly.in/question/15532750#

10. निम्न में से किन पौधों में फूल होते हैं?

घास, मक्का, गेहूँ, मिर्च, टमाटर, तुलसी, पीपल, शीशम, बरगद, आम, जामुन, अमरूद, अनार, पपीता, केला, नीबू, गन्ना, आलू, मूंगफली।

https://brainly.in/question/15532780#

Similar questions