Science, asked by Vksehrawat3223, 1 year ago

पौधों को उत्पादक क्यों कहते हैं? वे पारितंत्र में किस पोषण स्तर में आते हैं?

Answers

Answered by boss88009977
1

Answer:

उत्तर : पौधे CO2, H2O, सूर्य प्रकाश तथा हरित लवक की सहायता से अपने तथा जीव-जगत् के दूसरे जीवों के लिए भोज्य पदार्थों का निर्माण करते हैं, इसलिए इन्हें उत्पादक कहा जाता है।

Answered by shishir303
1

पौधों को उत्पादक इसलिए कहा जाता है, क्योंकि पौधे प्रकृति के संसाधनों जैसे सूर्य का प्रकाश, जल, मिट्टी,वायु आदि का उपयोग करके पृथ्वी के सभी प्राणियों के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भोजन का निर्माण करते हैं, इसलिए वे उत्पादक कहलाते हैं।

व्याख्या :

पौधे जैविक तंत्र का प्रथम व प्रमुख उत्पादक होते हैं, जो जैवतंत्र में सूर्य के प्रकाश, वायु, जल आदि का उपयोग करके अन्य प्राणियों के लिए भोज्य पदार्थों का निर्माण करते हैं। इसलिए प्राथमिक दृष्टि से वे उत्पादक है, क्योंकि वह अपने भोजन के लिए अन्य प्राणियों पर निर्भर नहीं है बल्कि वह स्वयं अपने भोजन का निर्माण करते हैं। जबकि संसार के अन्य प्राणी अपने भोजन के लिए पौधों पर निर्भर हैं।

Similar questions