Biology, asked by sameersahu04710, 3 months ago

पौधों में कृत्रिम कायिक जनन की दो विधियों का वर्णन कीजए​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ पौधों में कृत्रिम कायिक जनन की दो विधियों का वर्णन कीजिए​।

➲ पौधों में कृत्रिम कायिक जनन की दो विधियों के नाम हैं...

  • कर्तन (Cutting)
  • रोपण (Grafting)

कर्तन : इस विधि में पौधे के तने से छोटा सा हिस्सा काटकर अथवा जड़ का छोटा सा हिस्सा काटकर दूसरी जगह रोपित कर दिया जाता है, उसे कटे हुए तने अथव जड़ के भाग से नया पादप विकसित हो जाता है। कर्तन विधि में स्तम्भ कर्तन (तना कर्तन) तथा मूल कर्तन (जड़ कर्तन) शामिल हैं।

रोपण : इस विधि में पौधे वाली जगह पर ही उस पादप का ऊपरी हिस्सा काटकर उसमें उसी पौधे के नये ताजा और अच्छी नस्ल के भाग को रोपित कर दिया जाता है, कुछ दिनों नये और पुराने पौधे के ऊतक आपस में सयोजित हो जाते हैं, और  एक नया स्वस्थ पौधा विकसित हो जाता है। रोपण विधि में जिव्हा रोपण, मुकुट रोपण, कलिका रोपण, फच्चर रोपण आदि विधि होती हैं।

✎...कृत्रिम कायिक जनन विधि जन्म से तात्पर्य विधि से है जिसमें मानव द्वारा कृत्रिम तरीके से पादपों का प्रवर्धन किया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions