पौधों में सरल ऊतक जटिल ऊतक से किस प्रकार भिन्न होते हैं?
Answers
उत्तर :
पौधों में सरल ऊतक जटिल ऊतक से निम्न प्रकार से भिन्न होते हैं :
सरल ऊतक :
१.यह एक ही प्रकार की कोशिकाओं से निर्मित होते हैं उदाहरण पैरेन्काइमा, कॉलेन्काइमा और स्क्लेरेन्काइमा।
२.यह परत ऊतक के आधारीय पैकिंग का निर्माण करते हैं।
३.ये पतली कोशिका भित्ति वाली सरल कोशिकाओं के बने होते हैं।
४.यह जीवित कोशिका है जो शिथिलता से जुड़ी होती है इसलिए इनके कोशिकाओं के बीच काफी जगह पाई जाती है।
जटिल ऊतक :
१.अनेक प्रकार की कोशिकाओं से मिलकर निर्मित होते हैं उदाहरण जाइलम , फ्लोएम।
२.यह संवहन बंडल का निर्माण करते हैं।
३.इनकी कोशिका भित्ति मोटी होती है।
४.जाइलम की अधिकांश कोशिकाएं मृत होती है तथा फ्लोएम में फ्लोएम रेशे मृत होते हैं ।इनकी आकृति नालिकाएं या छिद्रित भित्ति वाली होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answer:
सरल ऊतक-
1. ये एक ही प्रकार की कोशिकाओं के बने होते हैं ।
2. इनके उदाहरण हैं : मृदूतक , श्लेषोत्क एवं दृढ़ोतक ऊतक ।
जटिल ऊतक-
1. ये एक से अधिक प्रकार की कोशिकाओं के बने होते हैं ।
2.इनके उदाहरण हैं : दारू तथा फ्लोएम ।
hope it's helpful