Biology, asked by payash529, 10 months ago

पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?

Answers

Answered by vatsamol63
2

Answer:

पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?

Explanation:

Answered by shishir303
0

पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?

पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से 3.5kj/mol ऊर्जा मुक्त होती है।

व्याख्या :

श्वसन एक जैविक प्रक्रिया होती है, जिसमें शर्करा तथा वसा ऑक्सीकरण होता है तथा ऊर्जा मुक्त होती है। यही ऊर्जा पौधों अथवा जीवों के विभिन्न अंगों के संचालन में मदद करती है।श्वसन की प्रक्रिया में एटीपी टूटती है, तथा कार्बन डाइऑक्साइड गैस का उत्सर्जन होता है। पौधों में जब श्वसन होता है तो एटीपी के टूटने से 3.5kj/mol ऊर्जा मुक्त होती है। श्वसन की प्रक्रिया में ऊर्जा का ऑक्सीकरण कोशिकाओं में होता है इसीलिए कोशिकीय श्वसन कहा जाता है। श्वसन वायवीय श्वसन और अवायवीय श्वसन दो प्रकार का होता है।

#SPJ2

Learn more...

ऑक्सीजन का उपयोग करके ग्लूकोज के टूटने को कहा जाता है?

https://brainly.in/question/26627849

आराम में समानता वयस्क मनुष्य का श्वसन दर प्रति मिनट कितना होता है?

https://brainly.in/question/28718821

Similar questions