पौधों में उत्सर्जन तंत्र अधिक विकसित नहीं होता क्यों
Answers
Answered by
52
Answer:
ये पदार्थ जिन विशेष अंगों द्वारा शरीर से बाहर निकाले जाते हैं उन्हें उत्सर्जन अंग कहते हैं। पौधों एवं प्राणियों दोनों में उत्सर्जन की क्रिया होती है परन्तु पौधों में कोई विशेष उत्सर्जन-अंग या तंत्र नहीं होता है अतः पौधे अपने उत्सर्जी पदार्थ पत्तियों, छालों, फलों, बीजों के माध्यम से शरीर से निष्कासित कर देते हैं।
I think it would be brainleast answer thanks
Answered by
0
पौधों में उत्सर्जन तंत्र अधिक विकसित नहीं होता क्यों ?
- जीवों की तुलना में, पौधों के पास नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने के लिए चारों ओर निर्मित उत्सर्जन ढांचा नहीं होता है।
- यह उनके शरीर विज्ञान में भेद का प्रत्यक्ष परिणाम है।
- पौधे अपव्यय को अपनी पत्तियों या छाल के अंदर भी जमा करते हैं। ये बर्बादी कभी-कभी निकल जाती है क्योंकि पत्ते और छाल गिर जाते हैं|
Similar questions